मोहाली
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड बनाया, इसके बावजूद भारतीय टीम गेंदबाजी में फ्लॉप रही और 4 विकेट से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा- आज बुमराह नहीं खेल रहे हैं। वह संभवत: दूसरा और तीसरा मैच खेलेंगे। ऋषभ पंत भी चूक गए।

भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 30 गेंदों में 71 रन का ब्लॉकबस्टर शो दिखाया। उन्होंने 7 चाैके और 5 छक्के ठोके। केएल राहुल ने 55, रोहित शर्मा ने 11, विराट कोहली ने 2, सूर्यकुमार यादव ने 46, अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 7 रनों का योगदान दिया।

शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय फैंस को गेंदबाजी यूनिट से उम्मीद थी, लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसल गया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उमेश यादव ने 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट निकाले। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दिए। उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 22 रन दिए। युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट निकाला। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड और कैमरॉन ग्रीन ने शानदार पारी खेली। वेड ने 21 गेंदेां में 45 रन बनाए। ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन ठोके। IND-AUS का दूसरा मुकाबला नागपुर में 23 सितंबर को खेला जाएगा। देखना होगा कि टीम इंडिया किस तरह वापसी करती है।