लखनऊ
रोबोटलिंक्स द्वारा आज आई. सी. सी. एम. आर. टी, लखनऊ में “AI, Robotics और Cyber Security” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कंप्यूटर, AI, रोबोटिक्स और साइबर सिक्योरिटी विषयों के प्रसिद्ध लेखक एवं विद्वान शशांक जौहरी ने कॉलेज छात्रों को संबोधित किया।

शशांक जौहरी ने छात्रों को भविष्य की नौकरियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को उपयोगी AI टूल्स और नई तकनीकों से परिचित कराया और रोबोट का प्रदर्शन किया। साथ ही साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक ज्ञान पर विशेष जोर दिया गया—जैसे मोबाइल फोन की सेटिंग्स बदलकर ऐप्स की परमिशन कंट्रोल करना, वाई-फाई और एटीएम कार्ड की संवेदनशील सेटिंग्स को ऑफ करना तथा साइबर इंश्योरेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी।

इस अवसर पर यूपी पुलिस साइबर सेल से साइबर क्राइम ऑफिसर गौरव शुक्ला और उपनिरीक्षक सैयद हसन आदिल ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया।

कार्यशाला का आयोजन रोबोटलिंक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जिसका हेड ऑफिस दिल्ली में और ब्रांच गोमती नगर, लखनऊ में स्थित है। यहां से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े डिप्लोमा कोर्सेज भी संचालित किए जाते हैं।

इस अवसर पर रोबोटलिंक्स के डायरेक्टर शशांक जौहरी ने कार्यशाला में शामिल छात्रों के लिए ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करवाया और मेरिट के आधार पर योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की। यूपी पुलिस साइबर सेल से आए अधिकारियों गौरव और आदिल ने छात्रों को साइबर सुरक्षा क्षेत्र में करियर बनाने हेतु मार्गदर्शन भी दिया