बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रोजाना कई नए खुलासे हो रहे हैं। बिहार पुलिस और सीबीआई के पास केस आने के बाद कई नई चीजें निकल सामने आ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस रिया चक्रवर्तीसुशांत सिंह राजपूत को अपने घर ले जाकर उन्हें मानसिक रूप से बीमार करने की कोशिश किया करती थी। वह पिछले कई दिनों से लगातार सुशांत को दवाईयों का ओवरडोज दे रही थीं।

सुशांत के पैसे को “हड़पने” का मकसद
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार पुलिस का कहना है कि रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार सुशांत के जीवन में पैसों के लालच से आए थे। बिहार पुलिस ने इन सबका सुशांत के पैसे को “हड़पने” का एकमात्र मकसद बताया। रिया और उनके परिवार सुशांक के मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीरें भी शेयर करते थे।

सुनवाई टालने का अनुरोध
रिया चक्रवर्ती को आज ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन रिया ने अनुरोध किया है कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए। रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की है कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए। रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया है। हालांकि, रिया के इस रिक्वेस्ट पर अभी तक ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।