नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला, मौनी रॉय, महेश भट्ट, प्रिंस नरूला और रणविजय सिंह को नोटिस भेजा था। इस मामले में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मदद मांगी है। ईशा ने ट्वीट कर लिखा ‘स्मृति ईरानी मैम, क्या इस मामले में आप मेरी मदद कर सकती हैं। मैं पहली बार ट्वीट्स के जरिए इस बारे में क्यों सुन रही हूं? अगर हम पेड प्रमोशन करते हैं तो यह हमारा काम है सच यह है कि अब तक मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है।’

आरोप लगाना मानहानि है
एक अन्य ट्वीट में ईशा ने लिखा, ‘कृप्या मेरी मदद करें। सिर्फ ट्वीट करके और खबरों को तूल देकर झूठे बहानों पर केस नहीं बनाया जा सकता। मुझे NCW केस के पीछे की सच्चाई के बारे में नहीं पता लेकिन मुझ पर किसी तरह का आरोप लगाना मानहानि है।’

सेलेब भी होते हैं इंसान
ईशा ने लिखा है कि स्मृति ईरानी मैम, कृपया मुझे इसे स्पष्ट करने में मदद करें। हमारा नाम इस्तेमाल करने का यह कोई तरीका नहीं है। सेलेब होने का यह मतलब नहीं है कि मैं इंसान नहीं हूं। मैं राष्ट्रीय महिला आयोग के इस नोटिस को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं। उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए वा कि मीडिया कॉन्ट्रोवर्सी।