नई दिल्ली: फेसबुक ने फिलहाल जारी कोरोना संकट के बीच अपने कर्मचारियों को जुलाई-2021 तक घर से काम करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही कंपनी की ओर से 1000 डॉलर भी घर पर ऑफिस के लिए जरूरी चीजों के लिए दी जाएंगी। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। फेसबुक के अलावा हाल में कुछ और बड़ी टेक कंपनियों ने कुछ ऐसे ही फैसले लिए हैं।

घर से काम करने की छूट
फेसबुक की ओर से कहा गया, ‘सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय पर और हमारे बीच इस मुद्दे पर हुए आंतरिक चर्चा के बाद हम अपने कर्मचारियों को जून-2021 तक घर से काम करने की छूट देने जा रहे हैं। इसके अलावा हम अपने कर्मचारियों को घर पर ऑफिस के लिए 1000 डॉलर भी देंगे।’

चरणबद्द तरीके से खुलेंगे ऑफिस
फेसबुक ने ये भी कहा है कि कंपनी अपने उन ऑफिस को चरणबद्द तरीके से खोलने का प्रयास करेगी जहां सरकार की गॉइडलाइन इसकी इजाजत देगी। हालांकि, कंपनी ने ये भी साफ किया कि अमेरिका लैटिन अमेरिका में कोरोना के अत्यधिक मामलों के कारण साल के आखिर तक उसके कार्यालयों को खोलना नामुमकिन है।

जुलाई के अंत में की थी घोषणा
जुलाई के आखिर में गूगल ने भी ये घोषणा की थी कि जिन कर्मचारियों को ऑफिस आने की बहुत जरूरत नहीं है, वे घर से जून 2021 तक काम कर सकते हैं।