स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है. कोलकाता इसी के साथ आईपीएल-2022 से बाहर हो गई है. 211 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को लगभग जीत ही गई थी, लेकिन आखिरी ओवर में रिंकू सिंह का विकेट गिरने से सपना टूट गया.

आखिरी बॉल पर कोलकाता को 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन यहां विकेट गिरा और लखनऊ जीत गया. बता दें कि लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए थे, जवाब में कोलकाता की टीम 8 विकेट खोकर 208 रन बना पाई.

कोलकाता नाइट राइडर्स इस हार के साथ आईपीएल-2022 से बाहर हुई और इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. गुजरात टाइटन्स पहले ही आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंच गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी तीन ओवर में 55 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 53 रन बना पाई. रिंकू सिंह ने कुछ ऐसी पारी खेली, जो सालों में एक बार खेली जाती है लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 15 बॉल में 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह क्रीज़ पर थे. लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने बॉल संभाली, इस ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए और 18 रन दिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो यह किसी गली-मोहल्ले के मैच वाला हिसाब है. जहां दो बल्लेबाज सिर्फ बैटिंग ही किए जा रहे हैं. केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने पूरे 20 ओवर बैटिंग की और 210 का स्कोर बनाया. क्विंटन डि कॉक ने इस दौरान 140 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

साथ ही केएल राहुल ने भी 68 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने इसी पारी के दौरान इस सीजन में अपने 500-500 रन पूरे किए. लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन की सबसे सफल टीमों में से एक है और टीम की ओपनिंग जोड़ी इसका सबसे बड़ा कारण है. क्विंटन डि कॉक ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े, जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी 4 सिक्स उड़ा दिए.