स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि उन्हें अपना काम जारी रखने के लिए कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने निदेशकों और अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की। “मुझे काम करना जारी रखने के लिए कहा गया है,” उन्होंने कर्मचारियों से कहा।

चेयरमैन पीसीबी ने कहा कि अब हम सभी को काम पर ध्यान देना होगा। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों के साथ रमीज राजा की मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली।

बता दें कि पाकिस्तान की यह परंपरा रही है कि सत्ता बदलते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चेयरमैनशिप भी बदल जाती है. पीसीबी में राजनीति का बहुत बड़ा दखल रहता है, जिसकी सत्ता होती है पाकिस्तान क्रॉकेट बोर्ड भी उसी के इशारे पर चलता है, इसलिए जब इमरान खान को सत्ता छोड़नी पड़ी तो क़यास लगाया जा रहा था कि रमीज़ राजा पीसीबी चेयरमैन को ओहदा छोड़ देंगे लेकिन रमीज़ राजा खुद से हटने को तैयार नहीं दिखे। बहरहाल अब जबकि वह खुद कह रहे हैं कि नयी सरकार ने उन्हें काम जारी रखने को कहा है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर कही जाएगी।