पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि नजम सेठी बोर्ड में चौधराहट के लिए आए थे, उनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है।

सोशल मीडिया पर बात करते हुए रमीज राजा ने कहा कि ऐसा लगा जैसे कोई मसीहा आ गया हो, क्रिकेट को कहां ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट क्रिकेट खेला है, ये क्रिकेट का खेल है, खेल का मैदान है. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में लोग बाहर से हमला करते हैं, नजम सेठी पीसीबी में चीटिंग करने आए हैं, नजम सेठी का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने कभी बल्ला नहीं पकड़ा.

उन्होंने यह भी कहा कि वह रात को 2 बजे ट्वीट कर रहे हैं। रमीज राजा बाहर हैं। मुझे बधाई दीजिए। नजम सेठी को लाने के लिए पूरा संविधान बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक भर्ती के लिए संविधान में बदलाव करना सिर्फ पाकिस्तान में ही होता है। रमीज राजा ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए, बोर्ड पर बाहर से हमला करने वाले लोग ठीक नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान आ रही थी, तो आपने मुख्य चयनकर्ता को बदल दिया, आप सीजन के बीच में मिकी आर्थर को लाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि पर्याप्त टेस्ट खेल चुके क्रिकेटरों को बाहर करने का यह तरीका नहीं है। घर भेजने का भी एक तरीका होता है.

टीम के बारे में बात करते हुए रमीज राजा ने कहा कि इस टीम के साथ छेड़खानी करना जोखिम के बिना नहीं है, आपको जो उपलब्धियां मिलती हैं वह आसानी से नहीं मिलती हैं। रमीज राजा ने कहा कि हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा चल रहा है, हमें अपने खिलाड़ियों को विश्वास में लेना चाहिए, उम्मीद है कि 12 महीने में तेज गेंदबाजों के लिए पिचें बन जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान जूनियर लीग (पीजेएल) को बंद कर दिया गया तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता।