पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी का कहना है कि ऐसा लग रहा था कि क्रिकेट टीम छोटी सर्जरी से ठीक हो जाएगी लेकिन आज के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि टीम में बड़ी सर्जरी की जरूरत है. मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि आज की हार हर लिहाज से निराशाजनक है. बता दें कि कल पाकिस्तान की टीम भारत को 119 पर आउट करके भी 6 रनों से मैच हार गयी।

मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट इस समय अपने प्रदर्शन के सबसे निचले स्तर पर है. उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चुनौती टीम का प्रदर्शन सुधारना है, देश जल्द ही एक बड़ी सर्जरी देखेगा. मोहसिन नकवी ने कहा कि हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम तैयार करनी है और समय आ गया है कि बाहर बैठी नई प्रतिभाओं को मौका दिया जाए. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बनाना है.