टीम इंस्टेंटखबर
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव के बीजेपी जाने की अटकलों पर गुरुवार को कहा कि शिवपाल अगर योगी से मिले तो बड़ी बात नहीं है, मैं भी मिल सकता हूं.

राजभर ने आगे कहा, जब शिवपाल यादव भगवा पहन लेंगे, तब मैं मानूंगा कि शिवपाल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. दरअसल, एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने शिवपाल को लेकर कहा था कि वह अब विपक्षी दल के संपर्क में हैं.

शिवपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर हमारे नेता (अखिलेश यादव) को यह लगता है कि मैं उनके साथ नहीं हूं तो मुझे तुरंत पार्टी से निकाल दें. अखिलेश यादव मुझे पार्टी से निकालने में देर न करें. उन्होंने जिस तरह का बयान दिया है, वे मुझे पार्टी से निकाल सकते हैं. मैं कोई सहयोगी दल नहीं हूं. मैंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और सपा के 111 विधायकों में से एक हूं.

राजभर ने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी की आजम के परिवार से मुलाकात पर कहा कि जयंत ने उनके परिवार से मिलकर अच्छा किया. किसी पर मुसीबत हो तो नेता को वहां जाना चाहिए. जयंत अपनी पार्टी के मालिक हैं, वे किसी से मिल सकते हैं. मालूम हो कि 20 अप्रैल को रामपुर में जयंत चौधरी ने आजम खान के परिवार से मुलाकात की थी.