स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबदल हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नजम सेठी पीसीबी के नए चेयरमैन बन सकते हैं. पाकिस्तान की नई सरकार ने रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन के पद से हटा दिया है.

पूर्व खिलाड़ी इमरान खान की सत्ता जाने के बाद पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. अब शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. पिछले महीने की रिपोर्ट आई थी कि शाहबाज शरीफ की सरकार रमीज राजा को पीसीबी चीफ के पद से हटा सकती है. बताया जा रहा है कि पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा की जगह लेंगे.

बता दें कि 2017 में नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन के तौर पर निर्विरोध चुना गया था, जिसमें उन्होंने उस समय शहरयार खान की जगह पर इस पद को संभाला था. हालांकि, इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने पर नजम सेठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद एहसान मनी को उनकी जगह पर अध्यक्ष बनाया गया था.

इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए PCB की कार्यप्रणाली में काफी बदलाव देखने को मिला था, जिसके बाद नई सरकार बनने के साथ एक बार फिर से पूरे सिस्टम में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा ही थी. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट को लेकर किए गए बदलाव में फिर से कुछ नया देखने को मिल सकता है.