अदनान
भारत कर इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले गए सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच बारिश से बदरंग हो गया, पांचवें और अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रा घोषित करना पड़ा. भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था और उसने एक विकेट के नुक्सान पर 52 बना भी लिए थे, उस लिहाज़ से मैच भारत की कामयाबी यकीनी मानी जा रही थी मगर शायद इंद्रदेव की कृपा इंग्लैंड टीम पर थी.

दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर 12 अगस्त से खेला जायेगा।

पांचवें और आखिरी दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सुबह से बारिश शुरू हो गई थी और दो सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया। इसके बाद अंपायरों को हालात बेहतर होते नजर नहीं आए और फिर मैच को ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला किया गया।

शनिवार को रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर नाबाद रहे थे। टीम का एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (26) के रूप में गिरा। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11वें ओवर में विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया।

इंग्लैंड ने कप्तान रूट की 109 रन की पारी की मदद से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाये। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी। रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तथा अपनी पारी में 172 गेंदों का सामना करके 14 चौके लगाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।