अदनान
नॉटिंघम: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला के पहले टेस्ट में बारिश लगातार खलनायक बनी हुई है, मैच के तीसरे दिन भी 46 ओवरों का खेल नहीं हो सका. भारत के पास अपनी पकड़ को और मज़बूत बनाने का एक अच्छा मौका बारिश के व्यवधान के कारण जाता रहा. तीसरे दिन का खेल ख़त्म किये जाने पर इंग्लैंड का स्कोर दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 25 रन था. भारत के पास अभी भी 70 रनों की लीड है.

बर्न्स 11 और सिबली 9 रन बनाकर टिके हुए हैं. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी चायकाल के समय बिना नुकसान के 11 रन बनाए थे. उस समय इंग्लैंड मेहमान टीम से 84 रन पीछे था. तब रॉरी बर्न्स 1 और डोम सिबली 5 रन बनाकर क्रीज पर थे. चायकाल के बाद चंद ही मिनटों का खेल हुआ कि बारिश आ गयी और खिलाड़ियों को पवेलयन लौटना पड़ा.

इससे पहले मेहमान भारतीय टीम लगभग चायकाल के आसस-पास अपनी पहली पारी में 278 रन बनाकर आउट हो गयी. इस तरह उसने पहली पारी में 183 रन बनाने वाली इंग्लिश टीम के खिलाफ 95 रन की अहम बढ़त ली. और भारत को यह बढ़त दिलाने में योगदान दिया केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (56) ने, जिन्होंने दूसरे सेशन में उम्दा बल्लेबाजी की. केएल राहुल थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और एक ऐसे शतक से वंचित रह गए, जिसके वह हकदार थे.

आखिर में पुछल्ले जसप्रीत बुमराह ने भी 28 रन का पारी का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, जिससे भारत 84.5 ओवरों में 278 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. भारत की तरह ही इंग्लिश सीमर ने भी दिखाया कि इस पिच में तेज गेंदबाजों के लिए सभी दिन कुछ न कुछ रहेगा. इसी के साथ और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतक ने अश्विन को बाहर बैठाने के फैसले को भी सही साबित किया. इंग्लैंड के लिए रॉबिंसन ने पहली पार 5 विकेट चटकाए, जबकि जेम्स एंडरसन को 4 विकेट मिले.