नई दिल्ली: भारत में जारी कोरोना के महासंकट के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस बार राहुल ने बक्सर और गाजीपुर में नदियों में बहते मिले शवों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साथा है।

राहुल का ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।’

दूसरे देशों से सहायता पर कटाक्ष
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अगर सरकार ने अपना काम किया होता तो यह नौबत नहीं आती।

विदेशी सहायता हो पारदर्शिता
उन्होंने ट्वीट किया, ‘विदेशी सहायता पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है। अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो यह नौबत ना आती।’ कांग्रेस ने पिछले सप्ताह कहा था कि विदेशी सहायता को लेकर सरकार को पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे जुड़ा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए।