नई दिल्ली:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। उन्होंने परमवीर चक्र विजेता और सेना के मानद कैप्टन बाना सिंह की अख़बार में छपी खबर को भी पोस्ट कर लिया है.

राहुल गांधी अपने ट्वीट पर एक खबर को शेयर किया है। जिसमें परमवीर चक्र विजेता और सेना के मानद कैप्टन बाना सिंह कह रहे हैं कि अग्निपथ योजना के कारण बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। बाना सिंह ने कहा है कि ये योजना सेना को बर्बाद कर देगी और चीन पाकिस्तान को फायदा पहुंचाएगी। इसी को लेकर राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशना साधा है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट पर लिखा एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं?।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता ने कई बार इस योजना का विरोध किया है। बीते दिन ही कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर इस योजना को लेकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी की सरकार पर हमला बोला और कहा कि हमारी सेना को ये लोग कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि जब युद्ध होगा, तब इसका नतीजा आएगा।