स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के लिए प्रस्तावित ढाई महीने की विस्तारित विंडो को चैलेन्ज करने का फैसला किया है. पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आईपीएल विंडो को बढ़ाने पर अभी तक कोई घोषणा या निर्णय नहीं हुआ है फिर भी मैं इस मुद्दे पर आईसीसी सम्मेलन में अपनी राय दूंगा.

रमीज़ राजा ने कहा कि अगर विश्व क्रिकेट में कोई डेवलोपमेन्ट होता है जिसका मतलब है कि उसका असर हम पर भी पड़ेगा. ऐसे में आईसीसी में हम अपनी बात मजबूती से रखेंगे.” पीसीबी के फैसले को आधिकारिक रूप से चुनौती देने का फैसला बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय बोर्ड को 2024 से 2031 तक के आईसीसी के अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम में आईपीएल के लिए एक विस्तारित विंडो मिलेगी.

बता दें कि BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि अगले एफटीपी चक्र से आईपीएल के लिए ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने विभिन्न बोर्डों के साथ-साथ आईसीसी के साथ भी चर्चा की है.