बाराबंकी : गुजिश्ता सालों की तरह इस साल भी दारुल इफ्ता व कजा जिला बाराबंकी की जानिब से आवाम की साहूलत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।

काजी ए शहर मुफती जहीर फैसल ने अहम फैसला यह भी लिया कि रमजान में पेश आने वाले मसाइल को हल करने के लिए फोन कॉल के साथ साथ व्हाट्सएप सुविधा प्रारंभ की रमजान उल मुबारक में कोई भी कहीं से किसी वक्त भी अपने मसले को हल कर सकता है और साथ ही अपील की है के पेश आने वाले मसाइल पूछे जाएं मालूमाती सवाल न किये जाए.

इबादत से मुतालिक सवाल किए जाए जिस मसले पर फौरी अमल की जरूरत ना हो उसको मकामी उलमा से मालूम किया जाए शदीद जरूरत के वक्त कॉल करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा सकें।

9044552261
9935236877
8707515099
8299724104