लखनऊ:
16वाँ क़ाफ़िया रदीफ़ सम्मान पवन कुमार (IAS) और असलम महमूद को दिया गया । इस मौक़े पर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान के मशहूर शायर व संचालक नदीम फ़र्रूख़ और समाज सेवी व शायर अरशद आज़मी विशिष्ट अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहे ।

मुशायरे की अध्यक्षता संजय मिश्रा शौक़ ने की तथा मुशायरे का संचालन शाहबाज़ तालिब ने किया । क़ाफ़िया रदीफ़ के कन्वेनर हर्षित मिश्रा ने बताया की मुशायरे में मनीष शुक्ला , हसन काज़मी ,अख़्तर कानपुरी, अमित वर्मा , नवाब हुसैन ,हसन काज़मी , मिथलेश लखनवी , पपलु लखनवी , चंद्रशेखर वर्मा , सरफ़राज़ ज़ाहिद , निशात मुअज्ज़म, दानिश नदीम डॉ बलवंत सिंह , शाश्वत सिंह दर्पण मनीष पटेल अभिश्रेष्ठ तिवारी , कीर्ति शर्मा , प्रतिभा श्रीवास्तव , योगी योगेश आदि ने अपना काव्य पाठ किया । अंत में हर्षित मिश्रा ने सभी श्रोताओं को धन्यवाद किया ज्ञापित किया ।