टीम इंस्टेंटखबर
रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को चेतावनी दी कि पश्चिमी देशों के साथ रूस के संबंधों के नए स्तर पर जाने के बाद मॉस्को अमेरिका के साथ अंतिम परमाणु हथियार समझौते से बाहर निकलकर पश्चिमी प्रतिबंधों का जवाब दे सकता है.

पश्चिमी देशों के साथ राजनयिक संबंध काट सकता है और उनकी संपत्ति को फ्रीज कर सकता है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में रूस की सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव ने भी चेतावनी दी कि यूरोप के शीर्ष अधिकार समूह से हटाए जाने के बाद मास्को मौत की सजा को बहाल कर सकता है.

प्रतिबंधों ने रूसी वित्तीय संचालन पर नए कड़ी पाबंदियां लगाई हैं, रूस को प्रौद्योगिकी निर्यात पर कठोर प्रतिबंध लगाया और पुतिन व उनके विदेश मंत्री की संपत्ति को फ्रीज कर दिया.

वाशिंगटन और उसके सहयोगियों का कहना है कि वैश्विक वित्तीय लेनदेन के लिए प्रमुख प्रणाली SWIFT (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनीकेशन) से रूस को बाहर निकालने सहित और भी सख्त प्रतिबंध संभव हैं.