टीम इंस्टेंटखबर
गुजरात के द्वारिका में कांग्रेस के चिंतन शिविर में शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में काम नहीं करने वाले नेताओं की कोई जरूरत नहीं है। गुजरात में पार्टी की जीत निश्चित है। बस इस पर विश्वास करके चुनाव तक जूझने को तैयार रहो। राहुल ने कहा कि पार्टी में बैठे कौरवों को पैक करके भाजपा में भेज दो।

द्वारिका में चल रहे प्रदेश कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने आए राहुल गांधी ने भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन किए। पूजा-अर्चना के बाद राहुल पार्टी के शिविर में पहुंचे। राज्य में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का यह पहला दौरा है, जिसमें राहुल ने भाजपा के साथ अपनी पार्टी के भी नकारा नेताओं को आड़े हाथ लिया। राहुल ने कहा कि जिस नेता को भी पार्टी छोड़कर जाना है, वह चला जाए।

कांग्रेस किसी के हाथ-पैर नहीं पकड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में जो काम नहीं करता है तथा वातानुकूलित कमरों में बैठकर बयानबाजी करते हैं, ऐसे नेताओं को पैक करके तोहफे के रूप में भाजपा में भेज दो। राहुल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए पांच ऊर्जावान लोगों की जरूरत है, उनके साथ और पांच-पांच लोग लग जाएं तथा संगठन की शक्ति हो जाए। प्रदेश में तूफान खड़ा कर सकते हैं। राहुल ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना रहे नेताओं को दो टूक कहा कि कांग्रेस किसी के हाथ पैर नहीं जोड़ेगी, यह भाजपा का काम है।