अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के आयोजन के 6 हफ़्ते बाद, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमरीका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन को बधाई देते हुए कहा है कि मास्को, वाशिंगटन के साथ द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है।

इससे पहले पुतिन के कार्यालय ने एलान किया था कि मास्को को चुनाव के अंतिम परिणाम का इंतज़ार है। 3 नवम्बर को आयोजित हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर 14 दिसम्बर को इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग में मोहर लग गई, जिसके मुताबिक़ बाइडन को 306 वोट, तो वहीं ट्रंप को केवल 232 वोट मिले हैं।

हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अभी भी औपचारिक रूप से चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बाइडन के नाम अपने बधाई संदेश में कहा है कि मतभेदों के बावजूद, अमरीका और रूस मिलकर विश्व की कई समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं।

पुतिन ने बाइडन की जीत पर बधाई देने में 6 हफ़्ते लगाए हैं, जबकि 2016 में चुनाव के प्रारम्भिक परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद ही ट्रम्प को जीत की मुबारकबाद दे दी थी।

2016 में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हार हुई थी, लेकिन उन्होंने चुनाव को परिणामों को अदालत में नहीं घसीटा था।