दुबई: आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज खेले गए बेहद रोमांचक मैच में पंजाब ने जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब भी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सका और मुकाबला एक नहीं, बल्कि 2 बार सुपर ओवर तक पहुंचा।

दूसरे सुपर ओवर में जो बल्लेबाज और गेंदबाज पहले सुपर ओवर में इस्तेमाल किए जा चुके थे, वो नहीं आ सकते थे। इसके चलते मुंबई की तरफ से हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड को उतारा गया। पंड्या चौथी गेंद पर रन आउट हो गए और मुंबई ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए।

पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी के लिए पहुंचे। ट्रेंट बोल्ट को गेंद थमाई गई। पहली गेंद पर गेल ने छक्का जड़ा और अगली बॉल पर सिंगल। तीसरी और चौथी बॉल पर मयंक अग्रवाल ने चौके जड़कर पंजाब को जीत दिला दी।

इससे पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। कप्तान रोहित महज 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (0) और ईशान किशन (7) भी पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 3 विकेट महज 45 रन पर गंवा दिए थे।

यहां से क्विंटन डी कॉक ने क्रुणाल पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। क्रुणाल पंड्या 34 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद मुंबई ने 16.3 ओवरों तक अपने 6 विकेट गंवा दिए।

मुकाबले के 18वें ओवर में 2 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 22 रन बने, जिसके दम मुंबई के स्कोर में उछाल आई। मुंबई ने अंतिम तीन ओवरों में बगैर विकेट गंवाए 54 रन बनाए। नाथन कूल्टर नाइल और किरोन पोलार्ड ने सातवें विकेट के लिए 21 गेंदों में 57 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसकी मदद से मुंबई ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को 2-2, जबकि क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 33 रनों की साझेदारी की। मयंक 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रिस गेल ने मोर्चा संभाला और 21 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। पंजाब का जब दूसरा विकेट गिरा, उस वक्त तक स्कोर 75 हो चुका था।

इसके बाद केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली। राहुल ने 51 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 77 रन बनाए। वहीं दीपक हुडा 16 बॉल में 23 रन बनाकर नाबाद रहे और क्रिस जॉर्डन (13) पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए, जिसके साथ मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3, जबकि राहुल चाहर ने 2 विकेट झटके।

सुपर ओवर में पंजाब ने 6 गेंदों में महज 5 रन बनाए। केएल राहुल ने 4 रन इस दौरान टीम के खाते में जोड़े। इसके जवाब में मुंबई ने भी इतने ही रन बनाए। मोहम्मद शामी ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई को जीत के लिए ज़रूरी 6 रन बनाने नहीं दिए, इसके साथ ही सुपर ओवर भी टाई हो गया और मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में पहुंच गया।