दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक चुनाव के लिए आज इंदी में विशाल जनसभा में पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने आज अपने चुनावी भाषण में कहा कि आपका सपना था कि कर्नाटक को नंबर वन बनाऊं, आप तो सर्व ज्ञाता हैं, अंतर्यामी हैं, सर्वोपरि हैं, सर्व शक्तिमान हैं सब जगह आप ही आप हैं तो आपने क्यों नहीं अपना सपना साकार किया? और मैं पूछना चाहती हूं कि जब आप ही की बनाई बीजेपी सरकार जनता को 40 परसेंट सरकार बनकर लूट रही थी तो आप क्या कर रहे थे?

प्रियंका गांधी ने कहा कि लेकिन आज मुझे समझ में आ गया, जब ये लूट मच रही थी तो आपकी आंखें बंद क्यों थीं- आपकी आंखें बंद इसलिए थीं, क्योंकि आप सपना देख रहे थे, बिजी थे बहुत, बड़े-बड़े सपने देख रहे थे तो आपने लूट मचने दी, आपने चोरी होने दी, आपने रोका नहीं किसी को। ये कैसी बात हुई, 40 परसेंट सरकार क्यों है आपकी सरकार का नाम, कॉन्ट्रैक्टर्स आत्म हत्या कर रहे हैं, आपकी सरकार को, प्रधानमंत्री को, सर्वज्ञानी, अंतर्यामी को चिट्ठी लिखते हैं, कोई जवाब नहीं आता।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि तो ये परिस्थितियां बीजेपी ने बनाई हैं, लेकिन आपसे भी एक शिकायत है कि आपने बनाने दी, क्योंकि आप बार-बार चुनाव आता है और बार-बार आपका ध्यान भटक जाता है। आप जवाब ही नहीं मांगते, आपने ये माहौल बना दिया है देश में, प्रदेश में कि कुछ न करे नेता, तब भी उसको मालूम होता है कि वो आकर मंच पर खड़े हो जाएगा, कोई जज़्बाती मामला उठा लेगा, धर्म की बात करेगा, जाति की बात करेगा तो बस फिर से जीत जाएगा तो अगर उसको मालूम है कि वो ये सब बातें करके चुनाव जीत सकता है तो वो काम क्यों करेगा? इसीलिए तो काम करना बंद हो गया है। इसीलिए जवाबदेह सरकारें नहीं बनती हैं, क्योंकि जब मौका आता है चुनाव का तो ऐसा ध्यान भटका देते हैं, धर्म की बातें करके और इधर-उधर की बातें करके कि आप भूल जाते हैं कि आपका वोट तो आपके लिए पड़ना चाहिए, आपका वोट आपके विकास के लिए, आपके बच्चोंा के विकास के लिए जाना चाहिए, आप भूल जाते हैं।

प्रियंका ने कहा कि आपने खुद ही देखा होगा कि बेंगलुरु जैसे बड़े शहर से कितनी सारी कंपनियां चली गई हैं इन साढ़े तीन सालों में मोटोरोला, एप्‍पल, नोकिया, ओला, सैमसंग छोड़कर चले गए, कोई चेन्नेई गया, कोई हैदराबाद गया, क्योंलकि लूट इतनी है कि इंफ्रास्ट्रनक्च0र ही खराब हो रहा है, बेंगलुरु जैसे शहर में आपका भी शहर है, बेंगलुरु जैसे विश्वाप्रसि‍द्ध शहर में 35 लोग गड्ढों के अंदर गिरकर मर गए और यहां विकास के इतने मौके हैं, क्योंं नहीं किए जा रहे हैं?

चाहे आप नंदिनी को देखिए, आपने बनाया नंदिनी, आज बीजेपी सरकार कहती है नंदिनी में दूध इकट्ठा नहीं हो रहा है, कम हो रहा है, अमूल को गुजरात से लाते हैं, लेकिन साढ़े तीन साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो आपको क्षीर भाग्यी मिला, दूध के लिए किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी मिलती थी, दूध इतना इकट्ठा हो रहा था कि मुफ्त में स्कूवल के बच्चों को मिल सकता था तो अब अचानक कैसे कम हो गया। ये भी झूठ है। ये जो नंदिनी आपने बनाई, इसको भी लूटने की कोशिश है, गुजरात से अमूल को लाएंगे, आहिस्तेि-आहिस्ते् नंदिनी को खत्म कर डालेंगे।

प्रियंका ने कहा कि ये माहौल कौन बदलेगा- आप ही बदल सकते हो। खासतौर से तुम लोग, जो नौजवान हो। बदलाव लाओ, अपना हक मांगो, ऐसी सरकारों को मत लाओ जो आपका आदर नहीं करती हैं, जो आपका हक नहीं देती हैं। कांग्रेस आपको आपके हक देना चाहती है, इसलिए कांग्रेस ने कुछ गारंटी बनाई हैं। क्या हैं ये गारंटी- सौ प्रतिशत प्रगति लाएंगे। ये जो डेढ़ लाख करोड़ रुपए इन्होंने लूटे हैं, ये हम किसानों के लिए, इनको मजबूत बनाने के लिए डालेंगे। ढाई लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। कांग्रेस प्रयास करेगी कि एक साल के अंदर-अंदर ये ढाई लाख पद भरे जाएं। गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली आपको फ्री मिलेगी। अन्ना भाग्य में आपको 10 किलो चावल मिलेंगे। एक युवा निधी स्टार्ट करेंगे। युवा निधी में जिसका ग्रेजुएशन हो गया है, लेकिन नौकरी नहीं है, उसको हर महीने 3,000 रुपए सरकार देगी और जिसका डिप्लोमा है, उसको 1,500 रुपए हर महीने सरकार देगी। गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2,000 रुपए हर महीने महिलाओं के खाते में जाएगा। आपको बस पास फ्री में मिलेगा।