• गर्भवती/धात्री महिलाओं के रजिस्ट्रेशन, गर्भावस्था के समय देखभाल के टिप्स दिए
  • जिला महिला अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यक्रम

हमीरपुर ब्यूरो
जनपद में एक से सात सितंबर तक चलने वाले मातृ वंदना सप्ताह की बुधवार से शुरुआत हो गई। जिला महिला अस्पताल में पहली बार मां बनने जा रही महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किए गए और योजना के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही गर्भावस्था के दौरान बेहतर तरीके से अपना और अपने होने वाले शिशु का ख्याल रखने के टिप्स दिए गए। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा प्रसव केंद्रों में कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए चलाई जा रही है। पूरे सप्ताह इस योजना को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियां होनी हैं। हर साल मनाए जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गई है। सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है।
बुधवार को जिला महिला अस्पताल के सभागार में पहली बार मां बनने जा रही महिलाओं को इस योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार रावत ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि योजना के तहत तीन किश्तों में पहली बार मां बनने जा रही महिलाओं को 5000 रुपए प्रदान किए जाते हैं।

इसके पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जरूरी है। बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए। पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपए दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपए और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपए दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किए जाते हैं।

महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी ने गर्भावस्था के समय बेहतर तरीके से अपनी और अपने होने वाले शिशु की देखभाल करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का अहम योगदान है, इसीलिए इस बार इस कार्यक्रम की थीम मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति रखी गई है।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पीके सिंह, डॉ.आशा सचान, डॉ.पूनम सचान, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष कुमार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक मोहितचंद्र शेखर आदि मौजूद रहे।