टीम इंस्टेंटखबर
प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को CNG की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत (CNG Rate) 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.

आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (LPG Price) की खुदरा बिक्री करती है. पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह छठी बढ़ोतरी है और इस दौरान कुल मिलाकर दरें लगभग चार रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई हैं.

वहीं, PNG की कीमतें भी बढ़ गई हैं. गौतम बुद्ध नगर में कीमतों में 5.85 रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी हुई है. अब इसका दाम 41.71 रुपये रुपये हो गया है.

वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल की वजह से यह वृद्धि हुई है. आईजीएल घरेलू फील्ड से प्राकृतिक गैस हासिल करती है और इसके साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है.