दिल्ली:
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कृषक सह श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार आ रही है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी महिलाओं को आरक्षण न आज देंगे, न 2024 में देंगे और न ही 2029 में देंगे। वे सालाना 2 करोड़ रोजगार, हर खाते में 15 लाख रुपए, किसानों की दोगुनी आय जैसे जुमले पहले ही दे चुके हैं। जब ये सारी बातें जुमला हो सकती हैं, तो महिला आरक्षण भी एक जुमला ही है।

बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ के अंतर्गत हितग्राही किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। योजना के अंतर्गत 24 लाख से ज्यादा किसानों को तीसरी किस्त के रूप में करीब 1895 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। साथ ही खड़गे ने ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत निर्माण कार्य करने वाले ऐसे मजदूर जो 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं और 10 साल तक पंजीकृत रहे हैं, उन्हें जीवनपर्यंत 1,500 रुपये हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी। साथ ही खड़गे ने ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत हितग्राहियों के खाते में भी पैसे ट्रांसफर किए। राज्य में अब तक 3 लाख से ज्यादा पशुपालकों को ‘गोधन न्याय योजना’ का लाभ मिल चुका है।