कहा- उ0प्र0 में कानून का राज है, कोरोना की दूसरी लहर को बेहतर ढंग से संभाला

इंस्टेंटख़बर ब्यूरो
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब पीठ थपथपाई, प्रधानमंत्री कहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार विकासवाद से चल रही है, प्रदेश में कानून का राज चल रहा हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना महामारी से सबसे बेहतर ढंग से निपटा गया. पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जनता को योजनाओं का सीधा लाभ इसलिए मिल रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री आज जनपद वाराणसी के भ्रमण के अवसर पर बी0एच0यू0 के आई0आई0टी0 ग्राउण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में 1,583 करोड़ रुपये की कुुल लागत की 283 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। प्रधानमंत्री द्वारा 744 करोड़ रुपये की 78 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 839 करोड़ रुपये की 205 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर माँ-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था।उत्तर प्रदेश की आबादी दुनिया के कई बड़े देशों से भी ज्यादा है, उसी राज्य ने कोरोना की दूसरी लहर को बेहतर ढंग से संभाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है, वह सब कुछ महादेव के आशीर्वाद से हो रहा है। नये प्रोजेक्ट, नये संस्थान, काशी की विकास गाथा को और जीवंत बना रहे हैं। काशी तथा माँ गंगा की स्वच्छता और सुंदरता हम सभी की आकांक्षा भी है और प्राथमिकता भी। इसके लिए सड़क, सीवेज ट्रीटमेंट, घाटों का सुंदरीकरण, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है। यहां बेहतर सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी, सुन्दर होती गलियां व घाट, यह चिर पुरातन काशी की नूतन अभिव्यक्ति हैं।

इसके पूर्व, प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरन्तर मार्गदर्शन, नेतृत्व एवं प्रेरणा से काशी ने देश और दुनिया के सामने अपनी एक नई पहचान बनाई है। वर्तमान में काशी विकास की नित नई ऊंचाईयों को छू रही है। नई काशी आज स्मार्ट काशी के रूप में प्रदेश, देश एवं दुनिया के लिये एक मॉडल बनी है।