टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश में सरकार दौरे बढ़ रहे हैं जिसका उपयोग वह पार्टी का प्रचार और विपक्ष पर वार के लिए करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल 18 से 28 दिसंबर के बीच पीएम 4 बार और यूपी का दौरा करेंगे.

18 दिसंबर को पीएम शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा 21 दिसंबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कार्यक्रम में उनके होने की स्योरिटी नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में ढाई लाख महिलाओं को आमंत्रित किया गया है.

वहीं 23 दिसंबर को एक बार फिर पीएम काशी यात्री पर रहेंगे. इस दिन वह छह वार्डों में किए जाने वाले कार्यों के साथ ही वह लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे. इस दिन पीएम काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात देंगे. इसके अलावा 28 दिसंबर को पीएम कानपुर में होंगे, वहां वो कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करेंगे.