नई दिल्ली: कांग्रेस विधायक द्वारा रिश्वत की पेशकश के आरोपों पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि वह ‘दुखी हैं लेकिन आश्चर्यचकित नहीं’ हैं. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्हें BJP में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी. पायलट ने कहा कि वह ‘विधायक के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे.’

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. दरअसल ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. पायलट ने कहा कि मैं ये मुद्दे उठाता रहा हूं और मैं मामले को लेकर उचित क़ानूनी कार्रवाई करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने विश्वासों पर कायम हूं. मुझ पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.

दरअसल कांग्रेस विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा (giriraj sigh malinga) ने सोमवार को बागी नेता सचिन पायलट पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले 35 करोड़ रुपये की पेशकश की. मलिंगा ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पायलट के “प्रस्ताव” को अस्वीकार कर दिया था और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok galot) को सूचित किया था हालांकि पायलट ने इन आरोपों का खंडन किया है.

मलिंगा ने कहा, “सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने के लिए 35 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. यह बैठक उनके आवास पर हुई थी. उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले प्रस्ताव पेश किया और मुझसे पक्ष बदलने की मांग की. दिसंबर में भी इसी तरह की पेशकश की गई थी. मैंने उन्हें मना कर दिया और अशोक गहलोत को सूचित किया. ”