पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों करीब आती जा रही है लालू प्रसाद यादव(lalu prasad yadav) ट्विटर पर फिर सक्रीय हो गए हैं| राजद प्रमुख एक ट्वीट से सूबे बिहार की सियासत गर्मा गई है. उन्‍होंने कोरोना संक्रमण के विस्‍फोटक हालात के दौरान जदयू की वर्चुअल रैली (virtual rally) को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जदयू नेता लोगों का शिकार करने के लिए गिद्ध बनकर रैली कर रहे हैं.

बनना था बाज़ बन गए गिद्ध
लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राज्‍य में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति दयनीय, अराजक और विस्फोटक है. राज्‍य की स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार को बाज (eagle) बनना था, लेकिन जदयू के नेता लोगों का शिकार करने के लिए ‘गिद्ध’ (vulture) बन कर रैली कर रहे हैं.

जदयू का पलटवार
वहीं, लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के प्रवक्ता ने लालू के ट्वीट को बर्बर, अराजक और हिंसक करार दिया है.