कानपुर:
लक्ष्य की कानपुर टीम ने “जगेगा बहुजन, जुड़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन” अभियान के तहत कानपुर नगर के गुजैनी में कस्टम कॉलोनी के निकट रंजीत सिंह जी के निवास पर एक भीम चर्चा का आयोजन किया जिसमें समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया l

एक विशाल समाज हजारों वर्षों से कमजोर लाचार है जिसको जातियों के छोटे छोटे टुकड़ों में बांटा गया है इसमें कोई मत भेद नहीं है कि कुछ मुट्ठीभर दूषित मानसिकता वाले लोगों की यह एक बड़ी चाल है अर्थात् फूट डालो और राज करो, अर्थात् एक बड़े तबके को वंचित बनाए रखो और देश की सारी धन धरती पर खुद ही कुंडली मार कर बैठे रहो।

इसी मानसिकता को हमारे महापुरुषों ने समय समय पर टक्कर दी है जिसमें मनुवाद चारो खाने चित्त होता दिखाई दिया था। इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है मान्यवर कांशीराम साहब जिन्होंने एक-एक व्यक्ति को जगा कर जातियों में बटे समाज को एक मजबूत बहुजन समाज की परिधि में ला कर खड़ा कर दिया और परिणाम स्वरूप कमजोर लाचार मांगने वाला समाज देने वाला बन गया। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि हम लोग यानि कि बहुजन समाज के लोग इन महापुरुषों के मिशन को समझने में शायद विफल रहे हैं या यूं कहे कि स्वार्थ के चलते हम लोग उस ताकत को बरकरार नही रख पाए, शायद इसके पीछे समाज के लोगों की नासमझी व अहं हो सकता है जो समाज को बिखराव की ओर ले जाता है अर्थात् समाज का एक भाई इस ओर मुंह करे बैठा है तो दूसरा उस ओर मुंह करे बैठा है तथा दूसरी ओर समाज की लाचारी के लिए बहुजन समाज के नेताओं की स्वार्थी व चमचागिरी वाली प्रवृत्ति जिम्मेदार है। जो समाज की समय-समय पर अपने स्वार्थ में बोली लगवाता है इसलिए बहुजन समाज के लोगों को बिखराव का कारण दूसरे में नहीं अपने आप में ही टटोलना होगा और जब आप लोग ईमानदारी से अपने में झांकेंगे तो महारुषों का मार्ग दिख जायेगा और जो हम लोगों को अर्थात् बहुजन समाज को विकास की ओर ले जायेगा।

इस भीम चर्चा में लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, देवकी बौद्ध के अलावा लक्ष्य कमांडर सुनीता गौतम, दुर्गावती सिंह, रंजना, शशि बाला, इं. जयश्री, रंजीत सिंह, चंद्रसेन आनंद, विमल चंद्रा, हरदेव प्रसाद, सुरेश चंद्रा, मिलिंद कुमार, सुखवासी लाल आदि ने हिस्सा लिया l