कानपुर देहात
भारतीय समन्वय संगठन(लक्ष्य) की कानपुर देहात टीम ने “जुड़ेगा बहुजन, बढ़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन” अभियान के तहत एक रात्रि कैडर कैंप का आयोजन कानपुर के झींझक के गांव मलिकपुर अकौढ़िया में किया जिसमें लखनऊ से आई लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं और टिकाऊ समाज में, बिकाऊ नेता पैदा नहीं होते है विषय पर विस्तार से चर्चा की |

जो समाज बिकता है उस समाज के नेता बिकते है और जो समाज नहीं बिकता है उस समाज के नेता भी नहीं बिकते है | यदि बहुजन समाज के लोग ना बिकने वाला नेता चाहते है अर्थात् टिकाऊ नेतृत्व चाहते है तो पहले बहुजन समाज के लोगों को ना बिकने वाला बनना होगा। यह बात मान्यवर कांशीराम जी अपने सम्बोधनों में कहा करते थे |

हम लोगों को अपने महापुरुषों के संदेशों को घर घर तक पहुँचाना होगा ताकि समाज के लोग आत्ममंथन कर सके, छोटे छोटे लालचों से बच सके, एकजुट हो सके, स्वार्थी व ढोंगी नेताओं की चालो को समझ सके, मांगने वाली लाइन से देने वाली लाइन में खड़ा होना सीख सके और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सके अर्थात् हुक्मरान जमात बन सके, बिकाऊ नेताओं की पैदाईस बंद कर सके क्योंकि टिकाऊ समाज में, बिकाऊ नेता पैदा नहीं होते है। यह बात लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व मुन्नी बौद्ध ने अपने सम्बोधन में कही |

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध, शशि गौतम, अंकुर कुमार, सुधा,पूजा, आरती, सुमित्रा, आशुतोष कुमार, मिलन,रामजानकी, विश्राम सिंह व मोहित कुशवाहा ने हिस्सा लिया |