टीम इंस्टेंटखबर
शहर के कई डाक्टर,अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता की एक टीम ने आज आल इंडिया पयाम इन्सानियत फोरम के सचिव मौलाना बिलाल हसनी नदवी साहब से मुलाकात की, इस मौके पर डाक्टर नईम साहब ने आल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम के द्वारा किए जा रहे कामों की सराहना करते हुए कहा कि शहर में आज कोई तंजीम इतना काम नही कर रही है।

एडवोकेट अलीम खान ने कहा हमारी टीम मुफ्त कानूनी परामर्श एवम जरूरतमंदों को सरकारी स्कीम से फायदा पहुंचाने के साथ कम खर्च में मरीजों को मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराने का काम कर रही है ।

इस मौके पर डाक्टर नईम,डाक्टर अरशद,डाक्टर राशिद, नावेद अहमद, रियाजूल हक़ साहब ने भी खिदमत के कामों का ज़िक्र किया।

मौलाना बिलाल हसनी नदवी साहब ने तमाम साथियों के खिदमत के कामों पर खुशी का इज़हार करते हुए फरमाया इबादत से जन्नत मिलती है और खिदमत से खुदा मिलता है, बिना किसी भेद भाव के किसी की जरूरत पर काम आना ही इन्सानियत का काम है और यही पयामे इन्सानियत फोरम का पैगाम है। मौलाना बिलाल हसनी नदवी साहब ने इन्सानियत के लिए काम करने वालों को मानवता सम्मान दिया गया।

इस मौके पर अबुल क़ासिम नदवी, शिराज उद्दीन,इस्तीफा उल हसन नदवी, शफाक़ अल्वी,ताहा महमूद, मिर्ज़ा इसरार, मश्कूर नदवी,के अलावा शहर की कई सम्मानित हस्तियां मौजूद थीं।