लाहौर: गद्दाफी स्टेडियम में आज गुरुवार को खेले गए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले ट्वेंटी-20 मैच में मेजबान पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए हैं। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से टी-20 क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

साउथ अफ्रीका की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवरों के खेल में 3 विकेट पर 114 रन बना लिये हैं। लेकिन विकेट गिरने के बाद समीकरण बदल गए और टीम जीत के नजदीक पहुंचकर हार गई। पाकिस्तान की ओर से रॉफ ने 2-कादिर ने 2 और अशरफ ने एक विकेट लिया। अफ्रीका की ओर से ओपनर जानेमन मेलन ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं रीजा हैंड्रिक्स ने 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए। प्रिटोरियस 15 और फोर्टिउन 17 रन पर नाबाद लौटे।

इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से टीम के ओर ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेली हुए मात्र 64 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए हैं। रिजवान ने 6 चौके जबकि सात छक्के अपनी पारी में लगाए। साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहिलुक्वाओ ने 2 विकेट जबकि फोटिउन, सिंपाला और शम्सी को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने ट्वेंटी-20 मैच में अपना पहला शतक लगाया है।

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबर आजम पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन चलते बने। उन्हें फोर्टिउन ने अपना शिकार बनाया। हैदर अली 21, हुसैन तलत 15, इफ्तिकार अहमद ने चार रनों की पारी खेली। वहीं खुशदिल शाह 12 फहीम अशरफ 4 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद नवाज 3 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की पारी में कुल 11 छक्के लगे। वहीं चौकों की संख्या 8 रही।