नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने साफ किया है कि वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी करने को तैयार हैं। नसीम शाह के नाम सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। शाह ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में हुए टेस्ट मैच के दौरान हैट्रिक ली थी, इस वक्त नसीम शाह की उम्र 16 साल 359 दिन थी।

नशीम शाह ने हाल ही में पाकपैशन को दिये इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि वह कोहली का सम्मान करते हैं लेकिन उनसे डरते नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा खास होता है और मैं मुझे पहले ही बताया जा चुका है कि इन मैचों से खिलाड़ी हीरो या विलन बन सकता है। अब चूंकि ये मुकाबले बहुत कम होते हैं इसलिए ये खास होते हैं। जब भी मौका मिले मैं भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हूं।’

नशीम शाह ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करेंगे और हमेशा से भारत के खिलाफ रोमांचक मैच को और रोमांचक बना देंगे।

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर पाऊंगा। जब भी मौका मिलेगा मैं हमारे फैंस को निराश नहीं करूंगा। जहां तक विराट कोहली की बात है, मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन उनसे डरता नहीं हूं।’

पाकिस्तान के इस युवा तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि भारत के खिलाफ हमेशा अपना बेस्ट दे पाना आसान नहीं होता, हालांकि वह अपने खेल में हमेशा सुधार करते रहने में विश्वास रखते हैं। इसी के कारण वह भारतीय टीम और विराट कोहली का सामना करने को तैयार हैं।