अदनान
जमैका में खेला जा रहा दूसरे टेस्ट पाकिस्तान की पोजीशन मज़बूत लग रही है, अंतिम दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रनों की ज़रुरत है और उसके 9 विकेट शेष हैं. मेजबान वेस्ट इंडीज को मैच जीतने के लिए अपनी हार टालने के पूरे दिन विकेट पर जमना होगा.

2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्ट इंडीज पहला टेस्ट जीतने के बाद 1-0 से आगे है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में शिकंजा कस चुकी पाकिस्तान की टीम ये मुकाबला जीत लेती है तो वो पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेते हुए सीरीज में हिसाब बराबर कर लेगा.

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पारी फवाद आलम के नाबाद 124 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 302 रन बनाकर घोषित की थी. पाकिस्तान के 302 रन के जवाब में वेस्ट इंडीज की पहली पारी 150 रन पर ही सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी में 152 रन की बड़ी बढ़त मिली. इसके बाद तेज बल्लेबाजी की नुमाइश करते हुए उसने 6 विकेट पर 176 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की. और इस तरह वेस्ट इंडीज को 329 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य के आगे वेस्ट इंडीज की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं.

दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज का पहला विकेट ओपनर कायरन पावेल के तौर पर गिरा, जो रन आउट हुए. जमैका के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की पकड़ को मजबूत करने में फवाद आलम के जड़े शतक से भी बड़ी भूमिका रही शाहीन अफरीदी के चटकाए एक के बाद एक 6 विकेटों की. 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 17.3 ओवर में 51 रन देकर 6 विकेट लिए. ये उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है.

जमैका में सर्वाधिक रन चेज टेस्ट क्रिकेट में अब तक 212 रन का हुआ है, जो मेजबान टीम ने ही श्रीलंका के खिलाफ किया था. लेकिन, ये बात 18 साल पुरानी हो चुकी है. तब से अब तक की विंडीज टीम में काफी बदलाव आ चुके हैं. और फिर यहां सवाल सिर्फ 212 रन का नहीं अभी 280 रन तक पहुंचने का है, जो कि पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी को देखते हुए आसान नहीं दिख रहा.