अदनान
पहली इनिंग में मिली बढ़त के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तेज बैटिंग की नुमाइश की. उसने इतनी तेजी से रन बनाने शुरू किए कि पहले तो पिछले 13 साल का रिकॉर्ड ही टूट गया. दरअसल, पाकिस्तान ने दूसरी पारी के पहले 6 ओवर में जो 50 रन बनाए थे, वो बीते 13 सालों में किसी भी टीम का सबसे तेज टोटल था. पाकिस्तान के दोनों ओपनर आबिद अली और इमरान बट्ट ने मिलकर ये कमाल किया था.

इमरान बट्ट के 37 रन , बाबर आजम के 33 रन, आबिद अली के बनाए 29 रन जैसी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 176 रन बनाकर घोषित की. इससे पहले उसने अपनी पहली इनिंग भी 9 विकेट पर 302 रन बनाकर घोषित की थी. टेस्ट मैच जीतने के लिए एशिया के बाहर पाकिस्तान ने ऐसा साल 1992 के बाद किया है. 1992 में उसने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसा किया था और अब 29 साल बाद वही चीज वेस्ट इंडीज के खिलाफ जमैका में किया.

पाकिस्तान ने दूसरी इनिंग 27.2 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाकर घोषित की थी. ये रन उसने 6.43 की रनरेट से बनाए. कम से कम 150 रन के स्कोर में ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का 5वां सबसे तेज टोटल है.