अदनान
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अब पाकिस्तानी आक्रमण का मुख्य हथियार बनते जा रहे हैं. कल वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने 51 रन देकर छह विकेट लिए. इससे वेस्ट इंडीज की टीम 150 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान को पहली पारी में 152 रन की बड़ी बढ़त मिली.

21 साल के शाहीन अफरीदी ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी के दौरान 17.3 ओवर डाले और सात मेडन किए. फिर 51 रन देकर छह बल्लेबाजों को चलता किया. यह टेस्ट में उनका अभी तक का बेस्ट प्रदर्शन है.

इससे पहले 52 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. उनका यह प्रदर्शन मई 2021 में रहा था. वेस्ट इंडीज के क्रेग ब्रेथवेट, कायरन पॉवेल, अल्जारी जोसफ, जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर और केमार रोच को शाहीन ने आउट किया.

शाहीन अफरीदी ने अभी तक 19 टेस्ट खेले हैं और 72 विकेट निकाले हैं. वे तीन बार पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका, जिम्बाब्वे और वेस्ट इंडीज जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट करियर में पांच-पांच विकेट लिए हैं. इनमें से दो बार पांच-पांच विकेट तो उन्होंने इसी साल लिए हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने कुल आठ विकेट लिए थे. उन्हें दोनों पारियों में चार-चार विकेट मिले थे.

शाहीन अफरीदी ने दिसंबर 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उस टेस्ट में उन्हें कुल तीन ही विकेट मिले थे. यह टेस्ट अबूधाबी में खेला गया था जहां का विकेट तेज गेंदबाजों के मददगार नहीं है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अपने पहले ही दौरे पर उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा थी. यहां पर दो टेस्ट खेले और कुल नौ विकेट लिए. दो टेस्ट में दो बार उन्होंने पहली पारी में चार-चार विकेट निकाले थे. शाहीन करियर में 11 बार एक पारी में चार या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

साल 2021 में शाहीन अफरीदी का खेल अलग ही मुकाम पर चल रहा है. इस साल उन्होंने सात टेस्ट खेले हैं और 33 विकेट ले चुके हैं. इसमें दो फाइव विकेट हॉल और छह फोर विकेट हॉल है. पिछले तीन टेस्ट की चार पारियों में वे 20 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान 34 पर एक, 52 पर पांच, 59 पर चार, 50 पर चार और 51 रन पर छह विकेट के रूप में उनका प्रदर्शन रहा है.