शारजाह
पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर आखिर अपनी इज़्ज़त बचा ली. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टी 20 सीरीज़ 2-1 से जीत ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 116 रन पर आउट हो गई।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मुहम्मद हारिस 1 और सईम अयूब 49 रन पर आउट हो गए। तैयब ताहिर 10, अब्दुल्ला शफीक 23, इफ्तिखार अहमद 31, शादाब खान 28 और इमाद वसीम 13 रन। मुजीबुर रहमान 2 अफगानिस्तान से जबकि राशिद खान, जन्नत करीम, मुहम्मद नबी, फजल हक फारूकी और फरीद अहमद एक-एक रन निकालने में सफल रहे। अफगानिस्तान का कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल सका। पाकिस्तान के लिए एहसानुल्लाह और शादाब खान ने 3, 3 जबकि इमाद वसीम, जमान खान और मोहम्मद वसीम को एक-एक विकेट मिला.

शादाब खान ने कहा है कि इस सीरीज का अंत सफलता पर करने के लिए हम सीरीज का तीसरा मैच जीतना चाहते थे. मैच के बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि नए लड़कों में प्रतिभा है, आज के मैच में लड़कों ने परिस्थितियों के अनुसार खेला जिससे सफलता मिली. उन्होंने कहा कि इस सीरीज का मकसद नए खिलाड़ियों को मौका देना था, उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए।