इस्लामाबाद: इस्राइली शासन के साथ अरब देशों द्वारा संबन्ध सामान्य करने पर इमरान ख़ान ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान, कभी भी फ़िलिस्तीनियों की आकांक्षाओं के विरुद्ध कोई भी फैसला नहीं करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता और सरकार दोनो ही सदा से फ़िलिस्तीनियों के समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्राईल के साथ संबन्ध सामान्य करना उचित नहीं है।

ज्ञात रहे कि इस समझौते की व्यापक स्तर पर आलोचना की जा रही है। फ़िलिस्तीन के नेताओं ने ज़ायोनी शासन के साथ संयुक्त अरब इमारात और बहरैन के शर्मनाक समझौतों की निंदा करते हुए इस समझौते के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनी जनता से प्रदर्शनों की अपील की है।दूसरी ओर बहरैन के लोगों ने एक व्यापक प्रदर्शन करके ज़ायोनी शासन के साथ आले ख़लीफ़ा द्वारा संबंध सामान्य किए जाने का विरोध किया है।