टीम इंस्टेंटखबर
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. इस विवाद में आज सुबह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट कर इस विवाद की आग में घी डालने का काम किया । उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इंशा अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।

वीडियो में ओवैसी कहते हैं, इस देश की मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहन कर स्कूल जाएगी, कॉलेज जाएगी, डॉक्टर बनेगी, बिजनेसमैन बनेगी, कलेक्टर बनेगा और एसडीएम भी बनेगी।

अपने भाषण में वो आगे कहते हैं, याद रखना मैं शायद तब तक जिंदा नहीं रहूंगा, लेकिन तुम याद रखना एक दिन एक बच्ची हिजाब पहनकर देश की प्रधानमंत्री बनेगी, इंशा अल्लाह।

आपको बता दें कि इससे पहले AIMIM चीफ ने हिजाब मामले पर बयान देते हुए कहा था कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़ें या हिजाब ओढ़ें। पुट्टास्वामी का जजमेंट आपको इस बात की इजाजत देता है। यह हमारी पहचान है और मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाब दिया। मैं इन बच्चियों से कहता हूं डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती हैं।

इस बीच हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा कि मामला सुलझने तक शिक्षण संस्थानों में कोई भी धार्मिक पोशाक फिर वो हिजाब हो या भगवा गमछा, पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी।