पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से हटाकर आम आदमी पार्टी को बिठाने की भविष्यवाणी

टीम इंस्टेंटखबर
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों में वैसे तो अभी कई महीनों का समय बाक़ी है मगर टीवी चैनलों ने ओपिनियन पोल के बहाने कौन बनाएगा सरकार की भविष्यवाणी शुरू कर दी है.

एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने अपने ओपिनियन पोल में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में से चार में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है, सर्वे के मुताबिक भाजपा की यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनने जा रही है. इन सभी राज्यों में भाजपा की ही सरकार हैं, वहीँ सर्वे के मुताबिक पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार सत्ता बरकरार नहीं रख पायेगी और आम आदमी पार्टी सत्ता के करीब पहुँच जाएगी।

सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है, समाजवादी पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं उत्तराखंड में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे में कांग्रेस को 38 से 46 सीटें मिलने के अनुमान हैं. आम आदमी पार्टी को 51 से 57 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

सर्वे के मुताबिक गोवा में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने वाली है. बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है.

मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40 फीसदी वोट आने का अनुमान है. इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी, एनपीएफ के खाते में 6 फीसदी और अन्य के खाते में 17 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है.