भोपाल।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच, एक ओपिनियन पोल ने बीजेपी नेताओं की नींद उड़ा दी है. दरअसल, पोल के नतीजों में खुलासा हुआ है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

दरअसल कर्नाटक चुनाव में सटीक भविष्यवाणी करने वाली स्मॉल बॉक्स इंडिया ने यह ओपिनियन पोल जारी किया है. बताया गया है कि 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 124 से 135 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी 70 से 80 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. सर्वे में मध्य प्रदेश में अन्य के खाते में 12 से 15 सीटें बताई गई हैं।

बता दें कि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और एमसीडी चुनावों में ‘स्मॉल बॉक्स इंडिया’ का ओपिनियन पोल सही साबित हुआ।

हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी ‘स्मॉल बॉक्स इंडिया’ का सर्वे सबसे सटीक रहा था. हालांकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को 135 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हाल ही में चार अलग-अलग एजेंसियों से सर्वे कराया है. इससे पता चला कि कांग्रेस 160 से 174 सीटें जीत सकती है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने भी इस रिपोर्ट के आधार पर रविवार को दावा किया है कि कांग्रेस 174 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

इससे पहले नई दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान खुद राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने वाली है. राहुल गांधी ने कहा था, “कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिली थीं, मध्य प्रदेश में हमें 150 सीटें मिलने जा रही हैं। हमने कर्नाटक में जो किया, उसे हम दोहराएंगे।”