टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश का चुनावी पारा लगातार ऊपर जा रहा है, प्रधानमंत्री पीएम मोदी के सरकारी चुनावी दौरों की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है, उनके उत्तर प्रदेश में किसी न किसी बहाने कोई न कोई कोई सरकारी आयोजन किये जा रहे हैं. अखिलेश यादव और प्रियंका गाँधी की बढ़ती सरगर्मियां भाजपा के लिए लगातार सिरदर्द बनती जा रही हैं. ऐसे में एक टीवी चैनल द्वारा ओपिनियन पोल्स की एक श्रंखला चलाई जा रही है.

ABP न्यूज़ चैनल का ताज़ा सर्वे योगी सरकार के लिए अच्छी खबर नहीं है. चैनल के पोल के मुताबिक आज के दिन प्रदेश के 47 प्रतिशत लोग योगी सरकार से नाराज़ हैं और सरकार को बदलना चाहते हैं, हालाँकि सर्वे के ही मुताबिक 42 प्रतिशत लोग योगी सरकार के काम काज से खुश भी हैं. यह दोनों बातें अपने आप में ही कहीं न कहीं विरोधभासी हैं.

बहार इस न्यूज़ चैनल के सर्वे में सवाल पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा है. इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को अच्छा बताया. वहीं 20 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के कामकाज को औसत बताया तो वहीँ 38 फीसदी ने खराब कहा. इस चैनल के पिछले सर्वे के मुकाबले मुख्यमंत्री योगी की लोकप्रियता में 1 फीसदी की कमी आई है.

सर्वे में पूछे गए एक अन्य सवाल कि क्या प्रदेश के लोग योगी सरकार से नाराज हैं और उसे बदलना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में 47 प्रतिशत लोगों ने अपनी नाराज़गी का इज़हार करते हुए कहा कि वह इस सरकार को बदलना चाहते हैं. जबकि 27 फीसदी लोग नाराज़गी के साथ योगी सरकार के साथ ही जाना चाहते है वहीं 26 फीसदी लोग नाराज नहीं हैं.