टीम इंस्टेंटख़बर
देश में बढ़ती बेरोजगारी दर पर जारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।

गौरतलब है कि CMIE के अनुसार, अगस्त महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.32% हो गई, जबकि जुलाई में यह 6.95% थी। CMIE के डेटा के मुताबिक, अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर लगभग 1।5 फीसदी बढ़कर 9.78 फीसदी हो गई। जुलाई में देश में शहरी बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी थी।

इसी तरह ग्रामीण बेरोजगारी दर भी अगस्त में 1.3 फीसदी बढ़कर 7.64 फीसदी हो गई। जुलाई में यह 6.34 फीसदी थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार, कार्यरत लोगों की संख्या जुलाई में 39.93 करोड़ से गिरकर अगस्त में 39.77 करोड़ हो गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 13 लाख नौकरियों का नुकसान हुआ।