नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, 1157 संक्रमितों की मौत, एक दिन में सबसे ज्यादा 1993 नए मामलेदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 34 हजार के पार, 1154 संक्रमितों की मौत, महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है(इसमें 25,007 सक्रिय मामले, 1,147 मौतें, 8,889 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले शामिल हैं)।

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से 73 मौतें हुई हैं और 1,993 नए मामले सामने आए हैं।

आज सुबह 10 बजे से गुरुग्राम बॉर्डर को पार करने की इजाजत नहीं होगी। केवल आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं, कुछ सरकारी कार्यालयों और आवाजाही ‘पास’ वाले वाहनों की आवाजाही में छूट दी गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओडिशा में 1 और कोविड19 केस सामने आया। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 143 हो गए हैं।