नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में अब कोरोना वायरस के मामले कुल 10 लाख 40 हज़ार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 34820 नए केस मिले हैं, वहीँ 676 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है| देश में अब तक कुल 10,40, 457 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किये गए हैं और अब तक कुल 26 हजार 285 की मौत हुई है। ये आंकड़े covid19india.org की वेबसाइट से लिए गए हैं।

Maharashtra: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,308 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या 11452 पहुँच गयी है |

Tamilnadu: महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 60 हजार 907 हैं। राज्य में अब तक कुल इस महामारी से 2 हजार 315 लोगों की मौत हो चुकी है।

Delhi: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,462 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.20 लाख से ज्यादा हो गयी । शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,571 हो गयी है । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गयी ।

Uttar Prades: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus) के कुल संक्रमितों की संख्या 45 हजार को पार कर गई है। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 1100 के करीब जा पहुंची है। बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के कुल 1733 नए मामले आए हैं। प्रदेश इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 1084 हो गई है।