ओल्ड ट्रेफोर्ड: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 के स्कोर पर घोषित की। धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (ben stokes) ने दमदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। ओपनर डोम सिबली (120) ने भी शानदार शतक जड़ा। मेहमान टीम के स्पिनर रोस्टन चेज (rostan chase) ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।

स्टोक्स और सिबली (sibly) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (jose butlar) ने 40 और डोमिनिक बेस (domenic base) ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 32 रन बनाए।

इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रन बनाए। उन्होंने 356 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्के जड़े। 29 साल के इस धुरंधर ने 255 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो उनके टेस्ट करियर की 10वीं सेंचुरी रही।

इंग्लैंड के ओपनर डोम सिबली (120) ने 312 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। सिबली ने अपनी पारी में 372 गेंदों पर 5 चौके लगाए। रोस्टन चेज ने उन्हें शिकार बनाया। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका (south africa) के खिलाफ केप टाउन में इसी साल जनवरी में 133 रन की नाबाद पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज के स्पिनर रोस्टन चेज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी में सर्वाधिक 5 विकेट लिए, जो उनके टेस्ट करियर में तीसरी बार है। उन्होंने 44 ओवर में 172 रन दिए। उनके अलावा केमार रोच ने 2 जबकि कप्तान जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड के ओपनर डोम सिबली और धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की जो मैनचेस्टर के मैदान पर किसी भी विकेट के लिए टेस्ट में दूसरी सर्वश्रेष्ठ पार्टनरशिप है। उनसे पहले साल 2001 में पाकिस्तान के खिलाफ माइकल वॉन और थोरपे ने तीसरे विकेट के लिए 267 रन जोड़े थे।

ओली पोप (oli pope) कुछ खास नहीं कर सके और विंडीज टीम के स्पिनर रोस्टन चेज ने उन्हें LBW आउट कर दिया। उन्होंने केवल 7 रन बनाए। इंग्लैंड का पांचवां विकेट 352 के स्कोर पर गिरा।

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 40 रन जोड़े तो वहीं अंत में डोम बेस 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। बटलर ने 79 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके लगाए। बेस ने 26 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। डॉम बेस और स्टुअर्ट ब्रॉड (11*) ने अंतिम विकेट के लिए नाबाद 42 रन की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज टीम को पहला झटका 16 के स्कोर पर लगा और ओपनर जॉन कैंपबेल (12) को सैम करन ने LBW आउट कर दिया। कैंपबेल को हालांकि मैदानी अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन इंग्लैंड टीम ने DRS लिया जो सफल रहा। कैंपबेल ने 34 गेंदों पर 2 चौके लगाए।