नई दिल्ली: ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच खराब होते रिश्तों के बीच मिक्रोब्लॉगिंग कंपनी ने एक नया विवाद छेड़ दिया है. ट्विटर की वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रूप में दिखाया गया है. ‘Tweep Life’ सेक्शन पर दिखाई देने वाला नक्शा जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाता है. भारत सरकार इस हरकत पर ट्विटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है.

इससे पहले भी एक बार ट्विटर को देश का गलत मैप दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई थी. सरकार ने कहा था कि ये देश की संप्रभुता और अखंडता से जुड़ा मामला है. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लेह को चीन का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर को चेतावनी दी थी. ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच लगातार विवाद जारी है. केंद्र की तरफ से ट्विटर को कई बार कई मामलों में चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन, अभी भी ऐसी हरकतें विवादों को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रही हैं.