भाजपा सांसद के काफिले की गाड़ी ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र की गाड़ी से किसानों के रौंदने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि हरियाणा के अंबाला में भी कुछ इसी तरह की घटना की जानकारी मिली है।

खबर के अनुसार अंबाला में सांसद नाय‍ब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी से एक किसान को टक्‍कर लग गई जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि किसान को अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना मिलने पर किसान एकजुट होना शुरू हो गए हैं। पुलिस फोर्स भी तैनात हो गई है।

जानकारी के मुताबिक अंबाला के नारायणगढ़ में सैनी धर्मशाला में कार्यक्रम था। इसमें कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलते ही विरोध जताने के लिए किसान एकजुट होना शुरू हो गए। किसानों के विरोध की सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।

कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद सांसद सैनी काफिले सहित वहां से निकले। इसी दौरान विरोध कर रहे एक किसान को सांसद के काफिले की गाड़ी से टक्‍कर लग गई।

किसानों का आरोप है कि किसान काले झंड़े दिखा रहे थे। तभी सांसद के काफिले की एक गाड़ी ने किसान भवनप्रीत को टक्‍कर मारी है। किसानों का आरोप है कि हत्‍या के इरादे से गाड़ी उन पर चढ़ाने की कोशिश की गई। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट ने नारायणगढ़ थाने में इसकी शिकायत भी दी।